03/02/2023
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 02 व 03 फरवरी, 2023 को प्राक्कलन तथा लोक उपक्रम समितियों की बैठकों का अयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-
प्राक्कलन समिति की बैठकें माननीय सभापति, श्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वश्री सतपाल सिंह सत्ती, पवन कुमार काजल, रणधीर शर्मा, विनय कुमार, संजय रत्न, राकेश जम्बाल, नीरज नैय्यर, त्रिलोक जम्बाल व श्री कुलदीप राठौर माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
उक्त बैठको में समिति ने लम्बित कार्यों की संवीक्षा की तथा इसके उपरान्त प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत ट्रामा केयर सेंटर की संवीक्षा हेतु आगामी बैठक में मौखिक साक्ष्य करने का निर्णय लिया।
जबकि लोक उपक्रम समिति की बैठकें माननीय सभापति, श्री राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विपिन सिंह परमार, विक्रम सिंह ठाकुर, सुख राम चौधरी, रवि ठाकुर, सुरेन्द्र शौरी, प्रकाश राणा व श्री देविन्द्र कुमार भुटो माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
समिति ने इन बैठकों में हिमाचल प्रदेश विधान सभा की नवगठित लोक उपक्रम समिति के माननीय सदस्यों का परिचय करवाया गया तथा उन्हें समिति की आन्तरिक कार्य प्रणाली की प्रक्रिया के नियमों से भी अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त समिति ने विभिन्न निगमों व बोर्ड़ों के लम्बित कार्यों की संवीक्षा भी की।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।