दिनांक 31 मार्च, 2022 को विभिन्न पदों पर रहते हुए 34 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरान्त श्रीमती सुचेता कश्यप हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय से अवर सचिव पद से सेवानिवृत हो गई हैं। ।
विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने श्रीमती सुचेता कश्यप को सेवानिवृति की बधाई देते हुए उनके द्वारा विधान सभा सचिवालय को दी गई सेवाओं की सराहना की तथा उनके सुखद, समृद्ध व स्वस्थ जीवन की कामना की है। विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा ने भी श्रीमती सुचेता कश्यप के सुखद तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके द्वारा विधान सभा सचिवालय को दी गई सेवाओं की प्रशंसा की है।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।