बिहार विधान सभा की लोक उपक्रम समिति विधान सभा पहूँची।
23/05/2022
आज दिनांक 23 मई, 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे बिहार विधान सभा की लोक उपक्रम समिति माननीय सभापति श्री हरि नारायण सिंह की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहूंची। समिति में माननीय सदस्य श्री संजय शराबगी, डॉ0 रामाअनुज प्रसाद, श्री अनिरूद्ध प्रसाद यादव, तथा बिहार विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। समिति ने विधान सभा सचिवालय में विधान सभा संयुक्त सचिव, श्री बेग राम कश्यप, निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी श्री संदीप शर्मा, लोक उपक्रम समिति की अवर सचिव एवं समिति अधिकारी श्रीमती संतोष कुमारी, तथा श्री धर्मपाल ठाकुर, अनुभाग अधिकारी के साथ बैठक की व विधान सभा की कार्य प्रणाली तथा कार्य संचालन की जानकारी हासिल की । समिति ने सदन का अवलोकन भी किया तथा सदन मे स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल की । सदन में स्थापित ई-विधान प्रणाली तथा ई- निर्वाचन प्रबन्धन, ई समिति तथा E- Diary जैसी आधुनिक तथा नवीनतम डिजिटल प्रणाली की जानकारी हासिल की। समिति ने कहा कि इस प्रणाली को शीध्र अतिशीध्र बिहार विधान सभा में स्थापित करने का प्रयास करेंगे ताकि इसका लाभ उन्हें भी मिल सके। इस अवसर पर निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी विधान सभा श्री संदीप कुमार ने समिति को ट्रेनिंग रूम मे विस्तार से जानकारी भी दी।
समिति ने ई-विधान प्रणाली तथा ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार को बधाई दी तथा सदन के रख-रखाव की भी भरपूर प्रशंसा की।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।