विधान सभा अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस की देश व प्रदेश के शिक्षकों को दी बधाई।
04/09/2024
हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने देश व प्रदेश के सभी शिक्षकों को शिक्षा दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में पठानियां ने कहा कि यह दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न, प्रख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का स्तम्भ तथा मार्गदर्शक होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं तथा आगे बढ़ाते हैं। शिक्षक हमें न सिर्फ शिक्षा देते हैं बल्कि हमें अच्छा इन्सान बनाने का प्रयास करते हैं। उनकी कही बातें ही हमारे जीवन में निखार लाती है। पठानियां ने कहा कि शिक्षा से इन्सान सिर्फ शिक्षित ही नहीं होता है बल्कि आत्मनिर्भर भी बनता है।
इस अवसर पर श्री पठानियां ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे डॉ0 राधाकृष्णन द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों को अपनाते हुए उनके सुझाए मार्गों का अनुसरण करें तथा देश के भीतर शिक्षा का दीप प्रज्जवलित करते रहें।
(हरदयाल भारद्वाज), संयुक्त-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा