स्कूली छात्रों से मुलाकात के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने पूछा क्या आप में से किसी ने बाल सत्र में भाग लिया।
05/09/2024
आज दिनाँक 5 सितम्बर, 2024 को शिक्षक दिवस पर विधान सभा का सत्र देखने आए राजकीय उच्च विद्यालय बगोट जिला शिमला के छात्रों से विधान सभा अध्यक्ष ने पहला सवाल पूछा क्या आप में से किसी ने पिछले वर्ष यहाँ सदन में आयोजित बाल सत्र में भाग लिया था या नहीं । छात्रों का जवाब था नहीं लेकिन उसी से प्रेरित होकर वह सदन की कार्यवाही देखने आए हैं। इसके अतिरिक्त कुलदीप सिंह पठानियां ने नन्हें बच्चों से एक सवाल और किया विधान सभा क्या है और विधान सभा क्या काम करती है जवाब था विधान सभा चुने हुए सदस्यों का संस्थान है जहाँ कानून बनाए जाते हैं तथा प्रतिपक्ष सरकार से प्रश्न पूछती है तथा उनकी जिम्मेवारियों का उनको एहसास करवाती है। इस पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा परफेक्ट। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने अलग – अलग विद्यालय से आए विद्यार्थीयों से संवाद किया। राजकीय उच्च विद्यालय बमोट के अलावा बहारा युनिवर्सिटी तथा गैर सरकारी संगठन युवा के 35 प्रतिनिधि भी सत्र देखने आए थे। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से अलग – अलग संवाद किया तथा आज सदन के अन्दर होने वाली कार्यवाही से सभी को अवगत करवाया। पठानियां ने बच्चों को भारतीय संविधान, संसदीय प्रणाली तथा संघीय ढाँचे के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। पठानियां ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लोकतन्त्र की मजबूती के लिए अच्छी बात है कि आज के युवा इस प्रणाली को समझने तथा सदन की कार्यवाही देखने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि आगे आने वाला समय इसी पीढ़ी का है जिन्हें इस जिम्मेवारी को उठाना है। श्री पठानियां ने इस अवसर पर गैर सरकारी संगठन युवा (YUVAH) से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, संगठन के कार्य क्षेत्र तथा सदस्यता से सम्बन्घित प्रश्न भी पूछे। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी को अपनी ओर से शुभ कामनाएं दी तथा सदन की कार्यवाही देखने के लिए सभी को आमन्त्रित किया।
(हरदयाल भारद्वाज), संयुक्त-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा