Himachal Pradesh
14th Legislative Assembly (Vidhan Sabha)
  • बाल सत्र की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा युवा सत्र – कुलदीप पठानियां।

    09/09/2024

           आज अपराह्न 12:30 बजे मानसून सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही देखने विधान सभा सचिवालय पहुँचे डी0ए0वी0 स्कूल टुटू के करीब 103 बच्चों ने विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की। बच्चों से संवाद के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कई प्रश्न भी पूछे। विधान सभा अध्यक्ष ने बच्चों से बाल सत्र के बारे में भी पूछा जिसका आयोजन पिछले वर्ष 12 जून को किया गया था। पठानियां ने कहा कि जिन बच्चों ने यहाँ बाल सत्र में भाग लिया उनमें अधिकतर हिमाचली थे जिनका चयन अब राष्ट्रीय स्तर के बाल सत्र के लिए हो गया है और शीघ्र ही उसका भी लोकसभा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है

    पठानियां ने बच्चों से संसदीय प्रणाली  तथा लोकतन्त्र के बारे में भी पूछा। पठानियां ने कहा कि हमारा लोकतन्त्र दुनियां का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। लोकतन्त्र  का मतलब लोगों का लोगों के द्वारा लोगों के लिए शासन होता है। हम अपने मत द्वारा अपने प्रतिनिधि  का चुनाव करते हैं जो सीधे लोक सभा तथा विधान सभा के लिए निर्वाचित होते हैं तथा देश व प्रदेश का कानून बनाने में इनकी निर्णायक भूमिका रहती है। मिडिया से रूबरू होते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज तक 964 बच्चे विधान सभा की कार्यवाही देखने आ चुके हैं तथा अभी 1 दिन बाकी है। यह अच्छा है कि बच्चे सदन की कार्यवाही देखने में रूचि ले रहे हैं यहीं हमारे लोकतन्त्र की मजबूती  का आधार भी है। पठानियां ने कहा कि मेरी इच्छा है कि इन बच्चों के माध्यम से सदन की कार्यवाही सभी परिवारों तक पहुँचे तथा यही बच्चे आगे जाकर जब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इससे उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास होगा।

    पठानियां ने कहा कि वह सिडनी (आस्ट्रेलिया) में नवम्बर महीने  में आयोजित होने वाले 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं तथा उसके बाद उचित समय पर युवा सत्र का भी आयोजन करवाएँगे जिसमें युवा भी सदन के अन्दर मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद सदस्य तथा विधान सभा सदस्य की भूमिका में नजर आएँगे । विधान सभा अध्यक्ष ने छात्रों  को आज सदन में होने वाली कार्यवाही से भी अवगत करवाया तथा सदन के अन्दर शान्ति प्रिय ढंग से कार्यवाही देखने को आमंत्रित भी किया। पठानियां ने सभी बच्चों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा हमेशा जीवन में अनुशासन तथा देशभक्ति के प्रति अपनी नेक भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।  

    (हरदयाल भारद्वाज),
    संयुक्त-निदेशक,
    लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
    हि0प्र0 विधान सभा