Himachal Pradesh
14th Legislative Assembly (Vidhan Sabha)
  • प्रैस विज्ञप्ति

    10/09/2024

           आज दिनाँक 10 सितम्बर, 2024 को सत्र समाप्ति के पश्चात मिडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए हि0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा ‍कि चौदहवीं विधान सभा  का षष्टम सत्र अपेक्षा अनुरूप पूर्ण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ है। यह सत्र 27 अगस्त से आरम्भ हुआ था तथा 10 सितम्बर, 2024 तक चला।  इस सत्र में कुल 11 बैठकों का अयोजन किया गया जिसकी कार्यवाही लगभग 53 घण्टे तक चली। इस तरह सत्र की उत्पादकता 96  प्रतिशत रही।

    उन्होने कहा कि सदन की बैठकें 9 सितम्बर तक निर्धारित थीं लेकिन सदन की सहमति से बैठक एक दिन के लिए और बढ़ाई गई।  सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक स्वर्गीय दौलत राम चौधरी, पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी तथा पूर्व विधायक टेक चन्द के प्रति शोकोदगार प्रकट कर  समूचे सदन द्वारा श्रद्वांजली अर्पित की गई। इसके  अतिरिक्त अभी हाल में आपदा के दौरान जिन लोगों  ने अपनी जान गंवाई है उन्हे भी सदन द्वारा श्रद्वाजंली अर्पित की गई। इस सत्र के दौरान कुल 480 तारांकित तथा 299 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए।

    श्री पठानियां ने कहा कि सत्र  में नियम 62 के अन्तर्गत 14 विषयों तथा नियम 63 के अन्तर्गत 1 विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा माननीय सदस्यों ने बहुमुल्य सुझाव दिए। सत्र में दिनाँके 29 अगस्त व 5 सितम्बर, 2024 को दो दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित थे जिस पर माननीय सदस्यों ने नियम 101 के अन्तर्गत 8 गैर –सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए इनमें से 3 संकल्पों पर माननीय सदस्यों ने बहुमुल्य सुझाव दिए तथा माननीय मंत्रियों द्वारा उत्तर दिए गए। उत्तर के मद्देनजर संकल्प वापिस भी हुए।  नियम -102 के अन्तर्गत  दो सरकारी संकल्प पारित हुए। नियम- 130 के अन्तर्गत 5 विषय चर्चा हेतु निर्धारित थे जिस पर माननीय सदस्यों  ने सार्थक चर्चा की।

    उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त 25 सरकारी विधेयकों  को सभा में पुर: स्थापित एंव चर्चा उपरान्त पारित किया गया। नियम – 324 के अन्तर्गत  विशेष उल्लेख के माध्यम से 12 विषय सभा में उठाए गए तथा सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में माननीय सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। सभा की समितियों ने 45 प्रतिवेदन  सभा में उपस्थापित किए । दिनाँक 21 दिसम्बर, 2023 को नियम – 101 के अन्तर्गत पारित प्रस्ताव पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई  से नियम – 116 के अन्तर्गत सदन को अवगत करवाया गया । इसके अतिरिक्त  माननीय मंत्रियों द्वारा अपने – अपने विभागों से सम्बन्घित दस्तावेज  भी सभा पटल पर रखे गए तथा महत्वपूर्ण  वक्तव्य  भी दिए गए। अभी हम इस कलेण्डर वर्ष में 23 बैठकें पूरी कर चुके हैं। इस सत्र के दौरान विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के 1023 बच्चों ने सदन की कार्यवाही को देखा है जो देश की संसदीय प्रणाली तथा मजबूत लोकतन्त्र का परिचायक है।

    श्री पठानियां ने कहा कि पिछले सत्र में 12 बैठकों का आयोजन किया गया था जिसकी कार्यवाही 56 घण्टे चली थी व उसकी उत्पादकता 94 प्रतिशत रही थी तथा उस सत्र में 1215 सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उन्होने रचनात्मक सहयोग के लिए पक्ष तथा विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया जिस वजह से वह सत्र का सुचारू रूप से संचालन कर सके इस अवसर पर उन्होने सदन के नेता ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू , नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा सभापति तालिका के सभी सदस्यों को भी बहुत – बहुत धन्यवाद  किया उन्होने विधान सभा सचिव और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया  जिन्होने  इस सत्र के लिए दिन-रात कार्यकर इस सत्र से सम्बन्धित  कार्य को समयवद्व तरीके से निपटाने में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों  का भी धन्यवाद किया जिन्होनें सत्र के दौरान ताजा व स्वादिष्ट भोजन समय पर उपलब्ध करवाया । उन्होने प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के सभी पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद किया जिन्होने विधान सभा की कार्यवाही को प्रदेश के जन-जन तक पहुँचाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    श्री पठानियां ने  इस अवसर पर सभी को आगामी शारदीय नवरात्रों तथा दशहरा व दीपावली की अग्रिम बधाई व शुभ कामनाएं भी दी।

    (हरदयाल भारद्वाज),
    संयुक्त-निदेशक,
    लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
    हि0प्र0 विधान सभा