ई-विधान प्रणाली को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार ।
27/02/2018
हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली को e-Governance में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में 27 फरवरी, 2018 को दिया गया है।
इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए माननीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा डा0 राजीव बिंदल ने निर्देशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी माननीय अध्यक्ष महोदय, श्री धर्मेश कुमार शर्मा को अधिकृत किया है। प्रदेश विधान सभा में स्थापित ई-विधान प्रणाली को Paper Less Legislative Assembly बनाने के लिए यह चौथा पुरस्कार प्राप्त हुआ है
माननीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा डा0 राजीव बिंदल ने पुरस्कार पाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित ई-विधान प्रणाली, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के Digital India के सपने को साकार करने की दिशा में एक अनूठी पहल है।