विधान सभा सचिवालय में सामान्य विकास समिति की बैठकें आयोजित।
26/06/2018
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 25 व 26 जून, 2018 को सामान्य विकास समिति की बैठकें श्री इन्द्र दत्त लखन पाल माननीय कार्यकारी सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री रविन्द्र कुमार, सुन्दर सिंह ठाकुर, राकेश कुमार,जवाहर ठाकुर व श्री राजेन्द्र गर्ग माननीय सदस्यों ने भाग लिया । इन बैठकों के दौरान समिति ने शहरी विकास विभाग तथा विद्युत विभाग से प्राप्त विभागीय आश्वासनों के उत्तरों का अवलोकन किया।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।