हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 19 व 20 जुलाई, 2018 को कल्याण समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। कल्याण समिति की बैठकें माननीय कार्यकारी सभापति श्री डॉ0 (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री, विनय कुमार, नन्द लाल, किशोरी लाल, सुरेश कुमार कश्यप,मोहन लाल ब्राक्टा, श्रीमती रीता देवी, रविन्द्र कुमार, इन्द्र सिंह व श्रीमती कमलेश कुमारी माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने जन जातीय विकास विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों तथा समिति के 34वें कार्रवाई प्रतिवेदन वर्ष (2016-17)जोकि बहुउद्देश्यीय परियोजना एवं ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित है में निहित सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया ।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।