20/07/2019
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 19 व 20 जुलाई, 2019 को प्राक्कलन तथा कल्याण समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है।
प्राक्कलन समिति की बैठकें श्री रमेश चन्द ध्वाला माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनोद कुमार, राजेन्द्र राणा, नरेन्द्र ठाकुर, जिया लाल व सुरेन्द्र शौरी माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने दिनांक 19 व 20 जुलाई, 2019 को कृषि विभाग को पूर्व में भेजी गई प्रश्नावली पर प्राप्त विभागीय उत्तर का अवलोकन किया तथा विभागीय उत्तर में कुछ बिन्दुओं पर अतिरिक्त जानकारी हेतु विभागीय सचिव का दिनांक 03 अगस्त, 2019 को मौखिक साक्ष्य करने का निर्णय लिया । समिति की आगामी बैठकें 02 व 03 अगस्त, 2019 को निर्धारित की गई।
जबकि कल्याण समिति की बैठकें श्री सुख राम माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री डॉ0 (कर्नल) धनी राम शांडिल, विनय कुमार, नन्द लाल, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, श्रीमती रीता देवी, श्री रविन्द्र कुमार, इन्द्र सिंह व श्रीमती कमलेश कुमारी माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में सर्वप्रथम समिति ने प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित "किशोरी शक्ति योजना (एस.ए. जी.)" की गतिविधियों की संवीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नावली का अनुमोदन कर विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया एवं विभाग द्वारा प्रेषित महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत "नारी सेवा सदन के उत्थान" की संवीक्ष से सम्बन्धित विभागीय उत्तरों का अवलोकन भी किया तथा अवलोकनोपरान्त मूल प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।