विधान सभा सचिवालय से सेवानिवृत हुए उप सचिव बुद्धजीत नेगी । डॉ0 बिन्दल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ सेवानिवृति कार्यक्रम।
30/11/2019
आज दिनांक 30.11.2019 को हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय से श्री बुद्धजीत नेगी उप सचिव रिपोर्टिंग के पद से 38 साल 5 महिने 9 दिनों का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत हुए है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पुस्तकालय कक्ष में उनकी सेवानिवृति पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल विशेष रूप से मौजूद थे। डॉ0 बिन्दल ने श्री बुद्धजीत नेगी को माला, टोपी, शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा ने भी माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ0 बिन्दल ने कहा कि श्री बुद्धजीत नेगी विधान सभा सचिवालय से जरूर सेवानिवृत हुए है लेकिन उन्हें कई कार्यों को विशेषकर भारत माता ऋण तथा समाज के ऋण को उतारने का अवसर अब प्राप्त हुआ है। डॉ0 बिन्दल ने श्री बुद्धजीत नेगी द्वारा विधान सभा सचिवालय को दी गई बहुमूल्य एवं प्रशंसनीय सेवाओं की सरहाना की तथा उनके सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की उन्हें शुभकामनायें दी। इस दौरान सचिव विधान सभा श्री यशपाल शर्मा ने भी बुद्धजीत नेगी द्वारा विधान सभा सचिवालय को दी गई सेवाओं की सराहना की तथा उन्हें व परिवार को अपनी शुभकामनायें दी ।
इस अवसर पर श्री बुद्धजीत नेगी के परिवार के सदस्यगण तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।