04/06/2020
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 03 व 04 जून, 2020 को प्राक्कलन व कल्याण समितियों की बैठकों का अयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-
प्राक्कलन समिति की बैठकें श्री रमेश चन्द ध्वाला माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, राजेन्द्र राणा, नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सिंघा, जिया लाल, अरूण कुमार, आशीष बुटेल, मुलख राज व सुरेन्द्र शौरी, माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
समिति ने दिनांक 03.06.2020 को प्रवास से सम्बन्धित प्राप्त पत्रों का अवलोकन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विषय पर चर्चा की । समिति ने दिनांक 04.06.2020 को वन विभाग के FCA 1980 और FRA 2006 से सम्बन्धित मामलों की अद्यतन स्थित की संवीक्षा हेतु तैयार प्रश्नावली का अवलोकन एवं अनुमोदन किया।
जबकि कल्याण समिति की बैठकें माननीय सभापति, डॉ0 (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनय कुमार, नन्द लाल, किशोरी लाल, हीरा लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, इन्द्र सिंह गांधी, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती कमलेश कुमारी व श्रीमती रीना कश्यप माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
समिति ने इन बैठकों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित योजनाओं के अन्तर्गत "विधवा /परित्यक्ता /एकल नारी पैंशन योजना" से सम्बन्धित प्रेषित प्रश्नावली के प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया और अवलोकनोपरान्त इस पर मूल प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त समिति ने प्रदेश में "विधवा पुनर्विवाह योजना" से सम्बन्धित गतिविधियों की संवीक्षा पर आधारित प्रश्नावली का अवलोकन किया तथा अवलोकनोपरान्त इसे पुन: आगामी किसी बैठक में रखने का भी निर्णय लिया।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।