20/03/2021
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधानसभा का ग्यारहवां सत्र पूर्ण सफलता के साथ समाप्त हो चुका है। इस बजट सत्र के दौरान कुल 16 बैठकें आयोजित की गई तथा 5 मार्च व 19 मार्च, 2021 का दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया था। इस माननीय सदन की कार्यवाही 55 घंटे 32 मिनट चली। हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुमूल्य सहयोग तथा अन्य सभी के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अपनी गरिमा, मर्यादा तथा उच्च परंपराओं के लिए शुरू से ही पूरे भारतवर्ष में जानी जाती है। यह देश की सर्वप्रथम ई-विधान सभा है। सत्र के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखने हेतु ऐतिहातन कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। माननीय सदस्यों के लिए सदन में समाजिक दूरी अपनाने हेतु उनके आसन को 6 फुट ऊंची पोलीकार्बोनेट सीट से पृथक किया गया। उन्हें सर्जिकल फेस मास्क तथा सैनिटाईजर भी उपलब्ध करवाए गए।
इसके अतिरिक्त पत्रकार दीर्घा में बैठने वाले संवाददाताओं के लिए सर्जिकल फेस मास्क तथा सैनेटाईजर उपलब्ध करवाए गए तथा उनको जारी होने वाले पास में भी कटौती की गई ताकि वह सभी एक निश्चित दूरी पर बैठ सकें। विधान सभा सचिवालय भवन, परिसर, सदन, मुख्य द्वारों तथा दीर्धाओं को एक दिन में दो बार सत्र आरंभ होने से पूर्व तथा सत्र की समाप्ति के बाद सैनेटाईज किया गया।
मुख्य द्वारों पर हाथों को सैनेटाईजर करने हेतु सैनेटाईजर से लैस पैंडल द्वारा चालित मशीनें को रखा गया। इसके अतिरिक्त किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधान सभा परिसर में एंबुलेंस तथा टेस्टिंग मशीन की व्यवस्था की गई थी। त्वरित जांच के लिए डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की टीम आईसोलेशन वार्ड में तैनात थी।
विधान सभा सचिवालय में प्रवेश पाने हेतु थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी। दर्शक दीर्धा में बैठने हेतु पास जारी करने पर पूर्णतया प्रतिबंध था तथा भीड़ कम करने के लिए सत्र के कार्यों से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के पास में भी भारी कटौती की गई थी। हालांकि माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय मंत्रियों से सुविधानुसार मिलने के लिए प्रतीक्षालय भवन तक के जन प्रतिनिधिमण्डल तथा अन्य आगन्तुकों को पास जारी किये गये।
इस सत्र के दौरान प्रथम दिन जहां माननीय सदस्यों द्वारा सुजान सिंह पठानिया को सदन में श्रद्धांजलि दी गई वहीं विधानसभा के पूर्व सदस्यों जिनका पिछले सत्र के बाद निधन हुआ था को भी श्रद्धांजलि दी गई। सत्र के दौरान राम स्वरूप शर्मा सांसद लोकसभा मण्डी निर्वाचन क्षेत्र का आकस्मिक निधन हो गया था उन्हें भी सदन में माननीय सदस्यों द्वारा श्रद्धांजली दी गई।
सत्र में जनहित के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्नों के माध्यम से चर्चा हुई व सुझाव दिए गये जिनके दूरगामी परिणाम होंगे। इस सत्र के दौरान कुल 530 तारांकित तथा 218 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए। सत्र में दो दिन गैर-सरकारी सदस्य दिवस निधार्रित थे जिस पर माननीय सदस्यों ने नियम 101 के अन्तर्गत 4 गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए । जिन पर माननीय सदस्यों ने सार्थक चर्चा की ।
इसके अतिरिक्त 5 सरकारी विधेयक भी सभा में पुर:स्थापित एवं पारित किये गए। नियम-324 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख के माध्यम से 10 विषय सभा में उठाये गये तथा सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया।
सभा की समितियों ने भी 76 प्रतिवेदन सभा में उपस्थापित किये।
इसके अतिरिक्त मन्त्रियों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित दस्तावेज भी सभा पटल पर रखे गए तथा महत्वपूर्ण वक्तव्य भी दिये गए ।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान उनका भरसक प्रयास रहा कि सत्र की कार्यवाही सौहार्दपूर्ण वातावरण में चले।
श्री परमार ने माननीय मुख्य मन्त्री , नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्य मन्त्री श्री वीरभद्र सिंह जी के सहयोग का धन्यवाद किया जिनकी वजह से वह इस माननीय सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित कर पाये।
उन्होंने माननीय संसदीय कार्यमन्त्री व मुख्य सचेतक का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सदन में दोनों पक्षों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखा । उनहोंने अपने सहयोगी माननीय उपाध्यक्ष, विधान सभा व सभापति तालिका के सदस्यों का जिन्होंने कार्यवाही के संचालन में बहुमूल्य सहयोग दिया का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने माननीय सदन के समस्त सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस सदन की समय सीमाओं और नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने विषयों को सदन में उठाया ।
श्री परमार ने विधान सभा सचिव और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद इस सत्र के लिए दिन-रात कार्यकर इस सत्र से सम्बन्धित कार्य को समयवद्ध तरीके से निपटाने में पूर्ण सहयोग दिया ।
उन्होंने प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के सभी पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने विधान सभा की कार्यवाही को प्रदेश के जन-जन तक पंहुचाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।