01/03/2021
आज दिनांक 01 मार्च, 2021 को 12:15 बजे अपराह्न हरियाणा विधान सभा की उच्च स्तरीय सर्वोच्च समिति नेवा के माननीय सभापति व अध्यक्ष हरियाणा विधान सभा श्री ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुंची। जिसमें माननीय सदस्य सर्वश्री असीम गोयल, चिरंजीव सिंह राव, व श्री नयन पाल रावत शामिल थे। इसके अतिरिक्त श्री दीपक बंसल, सचिव सूचना प्रोद्यौगिकी हरियाणा, श्री नारायण दत्त, संयुक्त सचिव, श्री अमित गुप्ता, माननीय अध्यक्ष के राजनितिक सलाहाकार, श्री सुनील कुमार, सिस्टम एनालिस्ट तथा श्री संदीप कुमार सहायक अभियंता शामिल थे।
समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्य-प्रणाली तथा क्रिया-क्लापों बारे जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान ई-विधान प्रणाली की जानकारी देते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि ई-विधान प्रणाली एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है जिसके लागू होने से जहां कार्य में दक्षता आई है वहीं पारदर्शिता भी बढी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन डिजिटल इंडिया को साकार व सफल बनाने के लिए आज पूरे भारतवर्ष में लगभग सभी विधान सभाओं में हिमाचल प्रदेश के ई-विधान मॉडल को अपनाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। श्री परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चार ई - प्रणाली पर कार्य कर रहा है वह है ई-विधान, ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन, ई- समिति तथा माननीय विधान सभा सदस्यों के मोबाईल ऐप के माध्यम से ई -डायरी । परमार ने कहा कि हम अभी तक 18 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में ई - निर्वाचन प्रबन्धन का कार्य पूरा कर चुके है जिसके माध्यम से माननीय विधायक जनता, अधिकारियों तथा सरकार से विकास कार्यों के बारे सीधा संवाद कर सकते है। इस अवसर पर श्री परमार ने हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष को टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया तथा हिमाचल आने पर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने अतिथ्य सत्कार के लिए श्री परमार का धन्यवाद किया तथा उनसे सदन में स्थापित ई-विधान प्रणाली तथा ई- निर्वाचन प्रबन्धन, ई समिति तथा E- Diary जैसी आधुनिक तथा नवीनतम डिजिटल प्रणाली की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि वह इस प्रणाली को शीध्र अतिशीध्र हरियाण विधान सभा में स्थापित करने का प्रयास करेंगे ताकि इसका लाभ उन्हें भी मिल सके। इस अवसर पर श्री परमार ने निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी विधान सभा श्री संदीप कुमार को हरियाणा विधान सभा से आये अधिकारियों के दल को ट्रेनिंग रूम मे विस्तार जानकारी देने के निर्देश भी दिये।
समिति ने ई-विधान प्रणाली तथा ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार को बधाई दी तथा सदन के रख-रखाव की भी भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर हि0 प्र0 विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा तथा माननीय अध्यक्ष महोदय के निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी श्री संदीप कुमार भी मौजूद थे।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।