11/11/2014
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 10 व 11 नवम्बर, 2014 को ग्रामीण नियोजन तथा मानव विकास समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिये गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-
ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकों की अध्यक्षता माननीय सभापति श्री कर्ण सिंह द्वारा की गई। इन बैठकों में माननीय सदस्यों सर्वश्री रिखी राम कौंडल, सतपाल सिंह सत्ती, गोविन्द राम शर्मा तथा श्री संजय रत्तन ने भाग लिया। समिति ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी कार्यक्रम की गतिविधियों की संवीक्षा से सम्बन्धित सूचना पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रधान सचिव (ग्रामीण विकास) हिमाचल प्रदेश सरकार का दिनांक 11-11-2014 को मौखिक परीक्षण करने का निर्णय लिया था परन्तु मुख्य सचिव, हि० प्र० सरकार ने अपने पत्र द्वारा समिति को सूचित किया कि सम्बन्धित प्रधान सचिव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक महीने के प्रशिक्षण पर होने के कारण उक्त बैठक में उपस्थित नहीं हो सकते I अत: समिति ने उनके अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए पुन: प्रधान सचिव ( ग्रामीण विकास), हिमाचल प्रदेश सरकार का आगामी किसी बैठक में मौखिक परीक्षण करने का निर्णय लिया I इसके अतिरिक्त समिति ने इस सचिवालय द्वारा तैयार किए गए 10वें मूल प्रतिवेदन (2014-15) जो कि उद्यान विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों पर आधारित है को आगामी विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सभापटल पर उपस्थापित करने के लिए सभापति महोदय को प्राधिकृत किया I
जबकि मानव विकास समिति की बैठकों का आयोजन माननीय सभापति श्री महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इन बैठकों में माननीय सदस्यों सर्वश्री महेन्द्र सिंह, जयराम ठाकुर, रणधीर शर्मा, मनोहर धीमान, यादविन्द्र गोमा एवं किशोरी लाल सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने इन बैठकों में वित्त विभाग से संबंधित 29वें मूल प्रतिवेदन,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 40वें कार्रवाई प्रतिवेदन(दंत स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित), आयुर्वैदिक विभाग के 18वें मूल प्रतिवेदन से सम्बन्धित प्राप्त विभागीय उत्तरों तथा आयुर्वैदिक, शिक्षा, योजना, युवा सेवाएं एवं खेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा वित्त विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों की संवीक्षा की तथा कुछ विभागीय उत्तरों पर अतिरिक्त एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का निर्णय लिया I
(हरदयाल भारद्वाज),
लोक सम्पर्क अधिकारी,
हि0प्र0 विधान सभा।