22/02/2022
आज की इस महत्वपूर्ण प्रैस वार्ता में आप सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करता हूं। वैसे तो अन्नायास आप से मुलाकात होती रहती है लेकिन सत्र से पूर्व आयोजित की जाने वाली प्रैस वार्ता के दौरान यह मुलाकात अवश्यम्भावी हो जाती है। जैसा कि विदित है 23 फरवरी, 2022 यानि कल पूर्वाह्न 11.00 बजे 13वीं विधान सभा का चौदहवां सत्र जोकि बजट सत्र के रूप में आयोजित होगा, हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी के अभिभाषण के साथ आरम्भ होने जा रहा है। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। 24 फरवरी, 2022 को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किये जायेंगे जबकि 26 फरवरी तथा 5 मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जायेगा। 4 मार्च, 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर वर्तमान सरकार का लगातार पांचवा बजट पेश करने जा रहे हैं जिसकी मैं उन्हें अग्रिम बधाई देता हूं। इस सत्र के दौरान 3 मार्च तथा 10 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं।
कोरोना महामारी से पीडित होने वाले लोगों की संख्या लगातार घटती जा रही है लेकिन अभी भी यह बीमारी पूर्णत: समाप्त नहीं हुई है। मैंने पिछले सप्ताह राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था तथा सत्र की तैयारियों से सम्बन्धित एक बैठक बुलाई थी जिसमें सभी पहलुओं पर गम्भीर चर्चा की गई तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये । सत्र के दौरान कोरोना माहामारी से बचने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीनतम SOPs की पूर्णत: परिपालना की जायेगी।
विधान सभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। विधान सभा सचिवालय के भवनों तथा परिसर को सैनिटाईज किया जायेगा ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके। विधान सभा सचिवालय के मुख्य द्वारों, सदन के बाहर पक्ष व विपक्ष गैलरी, पक्ष व विपक्ष लौंज और अधिकारी दीर्धा के बाहर फुट पैडल द्वारा स्वाचालित सैनिटाईजर की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सचिवालय परिसर में विधान सभा डिस्पैंसरी के समीप एक आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधान सभा परिसर में एंबुलेंस तथा टेस्टिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई है। विधान सभा परिसर में सभी को सामाजिक दूरी अपनानी होगी तथा फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। सत्र के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवायें वांछित हैं केवल वही डयूटी पर तैनात रहेगें। परिसर के भीतर झूंड़ में खडे़ होने पर मनाही रहेगी।
मुख्यमंत्री तथा मंत्री परिषद के माननीय सदस्यों से आगन्तुक तथा जनप्रतिनिधि मण्डल विधान सभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर समयनुसार मिल सकेंगे। पुलिस विभाग तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बार दर्शक दीर्धा में बैठनें के लिए 50% क्षमता के साथ पास जारी किये जायेंगे। अत: एक दिन में भोजन अवकाश से पहले 50% क्षमता के साथ 70 दर्शकों को तथा भोजन अवकाश उपरान्त उतने ही आगन्तुकों को पास जारी किये जायेगें। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक दूरी अपननी होगी। इस सत्र के दौरान 480 पुलिस कर्मी, 70 होमगार्ड के जवान तथा CID की टीम भी डयूटी पर तैनात रहेगी।
पत्रकार दीर्धा समिति की बैठक में निर्धारित किया गया कि प्रत्येक समाचार पत्र तथा समाचार एजैंसी का एक ही संवाददाता पत्रकार दीर्धा में बैठेगा तथा इलैक्ट्रोनिक मिडिया के राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त संवाददाता को भी पत्रकार दीर्धा में बैठनें की अनुमति देंगे। इसके लिए मैं आप सभी से सहयोग की अपील करता हूं। इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों/एजैंसियों तथा इलैक्ट्रोनिक मिडिया के फोटोग्राफर तथा कैमरामैन (समाचार पत्र/एजैंसी, प्रति चैनल एक-एक) को भी परिसर में गेट न0 3 तक प्रवेश हेतु पास जारी किये जायेंगे।
जहां तक इस सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा भेजी गई सूचनाओं का प्रश्न है इस सत्र के लिए अभी तक माननीय सदस्यों से कुल 1069 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसमें तांराकित प्रश्नों की संख्या 722 है (506 Online व 216 Offline) तथा अतांराकित प्रश्नों की संख्या 347(194 online व 153 off line) सूचनाएं प्राप्त हुई है। इसमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिये गये है। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों से नियम-101 के अर्न्तगत 6 सूचनायें तथा नियम-130 के अर्न्तगत 5 सूचनाएं प्राप्त हुई है जिन्हें भी सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR's, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा NPS पर आधारित है। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।
विधान सभा का सत्र सुचारू रूप से चले तथा सदन में कोई गतिरोध न हो इसके लिए आज मैंने अपने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें सतापक्ष की ओर से माननीय संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री तथा सी0 पी0 आई0 एम0 के नेता एवं माननीय सदस्य श्री राकेश सिंघा भी शामिल थे।
मैंने बैठक के दौरान सता पक्ष तथा विपक्ष के माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में उठायें तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा की परम्पराओं तथा गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से सम्बन्धित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें तथा सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें।
बजट सत्र के दृष्टिगत विधान सभा सचिवालय तथा परिसर को आर्कषक एवं खूबसूरत बनाने हेतु कृत्रिम रोशनी द्वारा इसे सुसज्जित किया जा रहा है। आप सभी का इस आशय के साथ धन्यवाद कि आप अपने कर्मठ कार्य तथा विवेक से एवं अपने-अपने समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से विधान सभा की कार्यवाही को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास करेगें ताकि जनमानस सरकार द्वारा किये गये कार्यों व प्रयासों तथा विपक्ष द्वारा जनहित से सम्बन्धित उठाये गये मुद्दों का अध्ययन व विश्लेषण कर सकेगें।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।