10/11/2021
आज की प्रैस वार्ता में आप सभी मिडिया साथियों का हार्दिक अभिनन्दन है। आप ने विधान सभा से सम्बन्धित प्रचार व प्रसार का कार्य हमेशा प्रमुखता से किया है तथा विधान सभा को सदैव अधिमान दिया है। विधान सभा को इस वर्ष कई कार्यक्रमों को आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसी बहाने मुझे आपसे भी रूबरू होने का मौका मिलता रहता है।
मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि विधान सभा अध्यक्ष के रूप में अपना दायित्व निभाते हुए मेरे कार्यकाल में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शताब्दी वर्ष समारोह शिमला में आयोजित किया जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इसी शताब्दी वर्ष में हम 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 16 से 19 नवम्बर, 2021 तक आयोजित करने जा रहे हैं जबकि विधान परिषदों/ विधान सभाओं के सचिवों का 58वां सम्मेलन भी इसी सम्मेलन के साथ इन्हीं तिथियों में आयोजित किया जा रहा है।
आज से 100 वर्ष पूर्व 14 व 16 सितम्बर, 1921 को जब भारत ब्रिटिश हुकुमत के अधीन था प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन शिमला में आयोजित किया गया था। उसी को सुस्मरण करते हुए 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को शिमला में आयोजित किया जा रहा है, हांलाकि मैंने माननीय अध्यक्ष लोक सभा श्री ओम बिड़ला जी जो अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन भी हैं से आग्रह किया था कि इसका आयोजन धर्मशाला में किया जाये लेकिन शताब्दी वर्ष तथा प्रथम सम्मेलन शिमला में होने की वजह से इसे शिमला में आयोजित करने की प्राथमिकता देनी पड़ी।
इस सम्मेलन से पूर्व हम 6 सम्मेलन वर्ष 1921, 1926, 1933, 1939, 1976 तथा 1997 में शिमला में आयोजित कर चुके हैं। यह सातवां सम्मेलन है जिसका आयोजन शिमला में आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में जहां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन तथा माननीय अध्यक्ष लोक सभा श्री ओम बिड़ला जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे वहीं राज्य सभा के माननीय उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह भी इसमें भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
17 नवम्बर, 2021 को सम्मेलन के उदघाटन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 10 बजकर 28 मिनट पर virtually सीधे हम लोगों से जुड़ेंगे तथा अपना आर्शीवाद देंगे।
इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में 36 राज्य विधान परिषदों तथा विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारियों (अध्यक्ष), उप पीठासीन अधिकारी (उपाध्यक्ष) तथा प्रधान सचिव/ सचिव भी भाग लेंगे। हर राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। कुल मिलाकर एक राज्य से 4 प्रतिनिधि अपनी अपनी Spouse (धर्मपत्नि) के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे जिनकी संखया 288 होगी। उसके अतिरिक्त लोक सभा तथा राज्य सभा के महासचिव, संसद टी0 वी0 के प्रतिनिधि तथा 20 के लगभग मिडिया प्रतिनिधियों को मिलाकर 90 लोग इसमें भाग लेंगे जिससे भाग ले रहे प्रतिनिधियों की संख्या बढ़कर 378 होगी। 17 नवम्बर के शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय सदस्यों तथा हिमाचल प्रदेश राज्य से लोक सभा व राज्य सभा के माननीय सदस्यों को भी आमन्त्रित किया जा रहा है।
विधान सभा सचिवालय तथा लोक सभा सचिवालय के संयुक्त प्रयासों से इसके सफल आयोजन की तैयारी जोरों पर है। सभी अतिथियों के लिए ठहरने की तथा परिवहन की पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। सभी अतिथियों को शिमला के उच्च श्रेणियों के होटलों में ठहराया जा रहा है। शिमला के नैसर्गिक तथा रमणीय स्थलों का भ्रमण भी अतिथि करना चाहेंगे उसके लिए स्थल निर्धारित किया गये हैं। सम्मेलन की तैयारियों के लिए लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों का आगमन 13 नवम्बर से शुरू होगा जबकि अन्य अतिथियों का आगमन 15 नवम्बर से आरम्भ हो जायेगा। लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी 16 नवम्बर को शिमला पहुंचगें तथा वह गर्वनर हाऊस में ठहरेंगे। सचिवों का सम्मेलन 16 नवम्बर को होगा जबकि 82वें अखिल भारतीय पीठासीन
अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारम्भ 17 नवम्बर को माननीय अध्यक्ष लोक सभा श्री ओम बिड़ला जी करेंगे।
पुस्तकालय कक्ष में लोक सभा द्वारा कुछ प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी जिसका शुभारम्भ 17 नवम्बर को लोक सभा अध्यक्ष करेंगे जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य से सम्बन्धित कुछ प्रदर्शनियां पीटर हॉफ में भी लगाई जायेगी का भी माननीय लोक सभा अध्यक्ष 17 नवम्बर को शुभारम्भ करेंगे। लोक सभा सचिवालय के निर्देशानुसार 17 नवम्बर को उदघाटन समारोह पर हिमाचल प्रदेश मिडिया के लगभग 30 प्रतिनिधि ही पत्रकार दीर्धा में बैठ सकेंगे जिसकी अन्तिम सूची लोक सभा के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी जबकि 20 मिडिया प्रतिनिधि राष्ट्रीय मिडिया के भी होंगे वे भी पत्रकार दीर्धा में बैठ सकेंगे। सम्मेलन के दौरान मिडिया के लिए मनाही रहेगी। 18 नवम्बर को माननीय अध्यक्ष लोक सभा अपराह्न 3 बजे पीटर हॉफ में मिडिया Briefing करेंगे। उस दिन आप सभी मिडिया के साथी लंच पर भी आमन्त्रित रहेंगे तथा माननीय अध्यक्ष लोक सभा की मिडिया Briefing में भी शामिल होंगे। 19 नवम्बर को अतिथियों का Post Conference Tour होगा तथा कुछ अतिथि प्रस्थान भी करना चाहेंगे। जबकी 20 नवम्बर को सभी अतिथि प्रस्थान करेंगे।
(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा ।