हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 20 व 21 अक्तूबर, 2014 को कल्याण समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । इन बैठकों की अध्यक्षता माननीय सभापति श्री खूब राम द्वारा की गई I इन बैठकों में सर्वश्री ईश्वर दास धीमान, कुलदीप कुमार, रिखी राम कौंडल, डॉ० राजीव सैजल, हंस राज, मनोहर धीमान, विनोद कुमार, श्री सुरेश कुमार व श्री मोहन लाल ब्राक्टा माननीय सदस्यों ने भाग लिया I इन बैठकों के दौरान समिति ने शिक्षा विभाग से प्राप्त सूचनाओं का अवलोकन किया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 17 व 18 अक्तूबर, 2014 को लोक लेखा तथा प्राक्कलन समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिये गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-
दिनांक 17 अक्तूबर, 2014 को लोक लेखा समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय कार्यकारी सभापति श्री सुरेश भारद्वाज द्वारा की गई। जबकि दिनांक 18 अक्तूबर, 2014 की बैठक की अध्यक्षता माननीय सभापति श्री रविन्द्र सिंह द्वारा की गई I इन बैठकों में माननीय सदस्यों सर्वश्री कर्ण सिंह, खूब राम, बी० के० चौहान, कृष्ण लाल ठाकुर, किरनेश जंग तथा श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने भारत के नियन्त्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2009-10 (राज्य के वित्त/सिविल/राजस्व प्राप्तियां) सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया।
जबकि प्राक्कलन समिति की बैठकों का आयोजन माननीय सभापति श्री कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इन बैठकों में माननीय सदस्यों श्री महेन्द्र सिंह, श्रीमती सरवीन चौधरी, श्री महेश्वर सिंह, श्री सतपाल सिंह सत्ती, श्री इन्द्र सिंह, श्री रणधीर शर्मा, श्री संजय रतन व श्री पवन काजल ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने दिनांक 17 अक्तूबर, 2014 को प्रदेश में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के 29वें कार्रवाई प्रतिवेदन पर प्राप्त विभागीय उत्तरों पर विचार विर्मश किया तथा दिनांक 18 अक्तूबर, 2014 को प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं/कार्यों एवं आय-व्ययक प्राक्कलनों की संवीक्षा हेतु तैयार की गई प्रश्नावली का अनुमोदन किया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल 12 दिनों का विदेश दौरा पूर्ण करने के पश्चात 16.10.2014 को लन्दन से स्वदेश वापसी करेंगे । उनके साथ उनकी धर्मपत्नि तथा विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा भी विदेश दौरे पर थे I गौरतलब है कि श्री बृज बिहारी लाल बुटेल कैमरून के युआंडे में आयोजित किए गए 60 वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 4 अक्तूबर, 2014 को विदेश रवाना हो गए थे I
राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त श्री बुटेल तीन देशों क्रमश: फ्रांस,जर्मनी तथा इंग्लैंड के अध्ययन प्रवास पर रहे I अध्ययन प्रवास के दौरान श्री बुटेल ने विदेश में रह रहे कई अप्रवासी भारतीय प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात की तथा उन्होंने कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया I
60वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात आजकल हि० प्र० विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल अपनी धर्मपत्नी के साथ इंग्लैंड की राजधानी लन्दन अध्ययन प्रवास पर पहुँच गये हैं । उनके साथ विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा भी मौजूद हैं I श्री बुटेल आज ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ लॉर्डस तथा हाउस ऑफ कॉमन) को देखने जायेंगे तथा ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे I
इसके अतिरिक्त माननीय अध्यक्ष हि० प्र० विधान सभा श्री बृज बिहारी लाल बुटेल का इंग्लैंड में विशेष कर लन्दन में बसे अप्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधि मण्डलों से मिलने का भी कार्यक्रम है I
माननीय अध्यक्ष महोदय 16 अक्तूबर, 2014 को लन्दन से नई दिल्ली लौटेंगे I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 13 व 14 अक्तूबर, 2014 को जन प्रशासन समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । इन बैठकों की अध्यक्षता माननीय कार्यकारी सभापति श्री ईश्वर दास धीमान द्वारा की गई I इन बैठकों में श्रीमती सरवीन चौधरी व श्री नरेन्द्र ठाकुर माननीय सदस्यों ने भाग लिया I इन बैठकों में समिति ने राजस्व विभाग से सम्बन्धित 46वें कार्रवाई प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों से सम्बन्धित सूचना का अवलोकन कर टिप्पणियां की और विभाग से अग्रिम कार्रवाई कर शीघ्र सूचना मंगवाने का निर्णय लिया तथा गृह विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों का भी अवलोकन किया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल पेरिस में अध्ययन प्रवास करने के उपरान्त पिछले कल 12 अक्तूबर, 2014 को जर्मनी के फ्रेंकफर्ट पहुंच गये हैं I श्री बुटेल यहां दो दिनों तक अध्ययन प्रवास पर रहेंगे ।
विधान सभा अध्यक्ष 14 अक्तूबर, 2014 को फ्रेंकफर्ट से इंग्लैंड (लन्दन) के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 16 अक्तूबर, 2014 तक लन्दन में ही अध्ययन प्रवास पर रहेंगे I उनके साथ उनकी धर्मपत्नि तथा विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे I श्री बुटेल 16 अक्तूबर, 2014 को लन्दन से नई दिल्ली स्वदेश लौटेंगे I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल कैमरून के युआंडे में आयोजित 60वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेंलन में भाग लेने के उपरान्त आज दिनांक 10 अक्तूबर, 2014 को फ्रांस की राजधानी पैरिस पहुंच गये हैं I गौरतलब है कि यह सम्मेलन 4 से 9 अक्तूबर, 2014 तक आयोजित किया गया था I श्री बृज बिहारी लाल बुटेल दो दिनों तक पैरिस के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे तथा 12 व 13 अक्तूबर को जर्मनी में फ्रेंकफर्ट व 14 और 15 अक्तूबर , 2014 को इंग्लैंड में लन्दन के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे I उनके साथ उनकी धर्मपत्नी तथा विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे I श्री बुटेल 16 अक्तूबर, 2014 को लन्दन से नई दिल्ली के लिए स्वदेश लौटेंगे I
कैमरून के युआंडे में 8 अक्तूबर, 2014 को 60वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन पर आयोजित कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने "21 वीं शताब्दी के लिए सुशासन : पारदर्शिता एवं उतरदायित्व" विषय पर आधारित अपना सम्बोधन दिया ।
कार्यशाल में भाग लेते हुए श्री बुटेल ने आज सम्पूर्ण राष्ट्रमण्डल देशों को 21वीं शताब्दी के दौरान लोगों को सुशासन देने हेतु पारदर्शिता एवं जवाबदेही से कार्य करने पर बल देते हुए कहा की यह आज की आवश्यकता है I
उन्होंने कहा कि शासन तंत्र में पारदर्शिता आने से जहां लोगों की प्रभावशाली तरीक्के से भागीदारी बढ़ेगी वहीं लोकतंत्र को भी मजबूती मिलेगी । उन्होंने उम्मीद जताई की शासन में पारदर्शिता आने से भ्रष्टाचार को पनपने का मौका नहीं मिलेगा I विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि शासकों की जवाबदेही निर्धारित होने से लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ेगी I
सम्मेलन के दौरान श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि वे जिस राज्य हिमाचल प्रदेश से आए हैं वहां की विधान सभा को High Tech कर दिया गया है और पिछले सत्र से ई- विधान प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है । ई-विधान प्रणाली के लागू होने से जहां हजारों वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बचेंगे वहीं इस पर्यावरण मित्र प्रणाली से कागजों का प्रयोग लगभग बंद हो गया है I
सम्मेलन के दौरान हिमाचल प्रदेश विधान सभा के सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा ने "Society of Clerks" जो सचिव स्तर की बैठक होती है में भाग लिया तथा उन्होंने हिमाचल प्रदेश सी० पी० ए० ब्रांच की कार्यप्रणाली बारे अवगत करवाया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में आज दिनांक 04 अक्तूबर, 2014 को प्राक्कलन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्ष्ता माननीय कार्यकारी सभापति श्री महेन्द्र सिंह द्वारा की गई I इस बैठक में श्रीमति सरवीण चौधरी , श्री सतपाल सिंह सती , श्री इन्द्र सिंह, श्री रणधीर शर्मा , श्री संजय रतन , श्री रवि ठाकुर माननीय सदस्यों ने भाग लिया I समिति ने इस बैठक में जिला बिलासपुर , मण्डी, कुल्लू , लाहौल- स्पिति तथा चंबा के दिनांक 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर,2014 तक अध्ययन प्रवास हेतु तैयार की गई प्रश्नावली का अवलोकन एवं विचार- विमर्श किया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल आजकल कैमरून के युआंडे में है । गौरतलब है कि वह यहां 60वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेंलन में भाग ले रहे है I यह सम्मेलन 9 अक्तूबर, 2014 तक चलेगा I श्री बृज बिहारी लाल बुटेल कल 8 अक्तूबर,2014 को यहां आयोजित होने वाली कार्यशाला में अपना सम्बोधन देंगे I सम्मेलन समाप्त होने के उपरांत श्री बुटेल तीन देशों क्रमश: फ्रांस,जर्मनी तथा इंग्लैंड के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे I उनके साथ उनकी धर्मपत्नी तथा विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे I 16 अक्तूबर, 2014 को श्री बुटेल लन्दन से नई दिल्ली के लिए स्वदेश वापसी करेंगे I