आज दिनांक 12 सितंबर, 2014 को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा पुस्तकालय कक्ष में http://evidhan.nic.in नामक ई विधान वेब साईट का पूर्वाह्न 11.30 बजे शुभारम्भ किया I इससे पूर्व श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने ई विधान विंग का उद्घाटन भी किया I इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा, माननीय अध्यक्ष महोदय के निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी श्री धर्मेश शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राज्य स्तरीय संवाददाता भी मौजूद थे I
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्री बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा देश की पहली विधान सभा है जिसने ई विधान प्रणाली को लागू किया है I उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का अनुसरण कर दूसरे राज्यों के लोग भी अब इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं I ई विधान WEB SITE के शुभारम्भ से जहाँ कार्यों में पारदर्शिता आयेगी वहीं निश्चित अवधि में कम खर्च पर कार्य पूर्ण होंगे I ई विधान Web SITE के माध्यम से विधान सभा से सम्बन्धित सारा रिकॉर्ड ON LINE देखा जा सकेगा I किसी भी कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटो तथा समाचार ई विधान वेब साईट पर मौजूद रहेंगे I इस अवसर पर श्री बुटेल ने ई कार्ड जारी करने की बात भी कही I
श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने कार्यक्रम में मौजूद राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त प्रैस संवाददाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया I इसके अतिरिक्त श्री बुटेल ने ई विधान से जुड़े विधान सभा सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों तथा ई विधान स्टाफ को Certificate of Commendation प्रदान किये I
दिनांक 10 सितंबर,2014 को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने लोक सभा Annexe में आयोजित 60 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की Briefing बैठक में भाग लिया I इस बैठक में लोक सभा की माननीय अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, लोक सभा व राज्य सभा के महासचिव, विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के अध्यक्ष तथा सचिव भी मौजूद थे I
गौरतलब है कि इस बार 60 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन कैमरून के युगांडा में 2 से 10 अक्तूबर के मध्य आयोजित किया जा रहा है I इस सम्मेलन में श्री बुटेल बतौर Delegate तथा विधान सभा सचिव श्री सुन्दर सिंह वर्मा बतौर उतर क्षेत्रीय Delegate Secretary के रूप में भाग ले रहे हैं I
इस Briefing बैठक के दौरान हि०प्र० विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने बैठक में मौजूद सभी Delegates को हिमाचल प्रदेश विधान सभा की ई-विधान प्रणाली के बारे अवगत करवाया I श्री बुटेल ने इस अवसर पर लोक सभा की माननीय अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन तथा अन्य राज्यों की विधान सभा के अध्यक्षों के समक्ष एक Presentation भी दिया I Presentation के दौरान श्री बुटेल ने बताया कि हि०प्र० विधान सभा देश की पहली विधान सभा है जिसने ई- विधान प्रणाली को अपनाया है तथा आज हि० प्र० विधान सभा पुरी तरह से Hi Tech हो चुकी है I सरकार व विधान सभा के बीच On Line कार्य आरम्भ हो चुका है I श्री बुटेल ने ई विधान प्रणाली के महत्व तथा इसके सरल प्रयोग की जानकारी भी दी I
श्री बुटेल के इस साहसिक कदम से विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के अध्यक्ष काफी प्रभावित हुए तथा सभी ने इस सराहनीय कार्य के लिए श्री बुटेल की भरपूर प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई भी दी I अन्य राज्यों के अध्यक्षों ने भी इसे अपने राज्यों में अपनाने के लिए श्री बुटेल से सहयोग देने की अपील की I
श्री बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह सभी राज्यों को ई-विधान प्रणली को अपनाना चाहिए ताकि देश कागज के बोझ से निजात पा सके तथा लाखों वृक्ष कटने से बच सकें I इस अवसर पर श्री बुटेल ने लोक सभा अध्यक्षा को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया I
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिंनाक 03 व 04-09-2014 को लोक लेखा समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । समिति की बैठकों की अध्यक्षता सभापति श्री रविन्द्र सिंह द्वारा की गई । इन बैठकों में सर्वश्री जय राम ठाकुर, कर्ण सिंह, सुरेश भरद्वाज, खूब राम , बी० के० चौहान, अजय महाजन, किरनेश जंग तथा मोहन लाल ब्राक्टा माननीय सदस्यों ने भाग लिया । इन बैठकों में समिति ने आयुर्वेद विभाग से प्राप्त विभागीय उत्तर का अवलोकन किया तथा विचारोपरान्त विभागीय उत्तर पर कार्रवाई प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया । इसके अतिरिक्त समिति ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से प्राप्त भारत के नियन्त्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2007-08 व 2008-09 के विभागीय उत्तरों पर तैयार किए गए प्रतिवेदनों के प्रारूप की संवीक्षा की तथा अवलोकनोपरान्त चाहा कि संबंधित विभाग से कुछ बिन्दुओं पर अतिरिक्त सूचना मंगवाई जाए । समिति ने इसी विभाग के० सी० ए० जी० वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 के विभागीय उत्तरों की भी संवीक्षा की तथा प्रतिवेदन प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया ।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल दिनांक 31 अगस्त, 2014 को पूर्वाह्न 10:30 बजे जालंधर में पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित शहीद परिवार फंड समारोह की अध्यक्षता करेंगे । गौरतलब है कि पंजाब केसरी समूह द्वारा यह 110वां वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है । श्री बुटेल को इससे पहले भी शहीद परिवार फंड समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है । इस अवसर पर श्री बृज बिहारी लाल बुटेल शहीद परिवार फंड समारोह के आयोजक पंजाब केसरी समूह के पदाधिकारियों तथा समारोह में मौजूद लोगों को सम्बोधित करेंगे ।
तारांकित प्रश्न संख्या 1202, 1204, 1210, 1211, 1212, 1214, 1219, 1221, 1227 तथा 1228 के उतरों पर अनुपूरक प्रश्न पूछे गये तथा सम्बन्धित मंत्रियों द्वारा उनके उतर दिए गये जबकि तारांकित प्रश्न संख्या 1226 को माननीय सदस्या श्रीमती आशा कुमारी ने स्थगित करने का अनुरोध किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अनापत्ति प्रकट की और माननीय अध्यक्ष महोदय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी।
स्थगित तारांकित संख्या 839, 847 और आज के लिए निर्धारित तारांकित प्रश्न संख्या 1203, 1205, 1206, 1207, 1208, 1209, 1213, 1215, 1216, 1217, 1218, 1220, 1222, 1223, 1224, 1225 और 1229 माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा पुकारे गये किंतु सदन में उपस्थित सम्बन्धित माननीय सदस्यों ने अपने प्रश्न नहीं पूछे अत: वे कार्यवाही का अंश नहीं बने।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने शिमला जिला की सुन्नी तहसील, कड़ारघाट के समीप हुई बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। तथा विंगत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना की है ।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल 1 अगस्त, 2014 को आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धि प्रबन्धों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र 6 अगस्त से आरम्भ हो रहा है तथा 29 अगस्त तक चलेगा इस सत्र में 16 बैठकें होने जा रही है।
श्री बुटेल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक सत्र होगा जिसका संचालन ई-विधान प्रणाली के तहत होगा। हिमाचल प्रदेश विधान सभा देश की पहली विधान सभा हो जाएगी जो इस प्रणाली का आगाज करनेजा रही है।
सत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबद रहे इसी सिलसिले में विधान सभा सचिवालय में यह महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में जिला प्रशासन व सी0 आई0 डी0 के प्रमुख अधिकारी तथा अग्निशमन विभाग के प्रमुख अधिकारी भाग लेंगे। विधान सभा सचिव श्री एस. एस. वर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल 15 अगस्त, 2014 को सोलन जिला के सोलन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री बुटेल पूर्बाह्न 11 बजे ध्वजा रोहण करेंगे तथा समारोह में मौजूद लोगों को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात श्री बुटेल पारितोषिक वितरण भी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करने से पूर्व श्री बुटेल चम्बा घाट स्थित शहिद स्मारक स्थल जाएगे जहॉ वे शहिदों को पुष्पांजलि भेंट करेंगे।
15 अगस्त को ही अपराह्न 2 बजकर 15 मिनट पर श्री बुटेल सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांडा पहॅूचेगे तथा वहॉ स्थानीय ग्राम पंचायत तथा यज्ञ समिति के संयुक्त तत्वधान में आयोजित यज्ञ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। रात्री विश्राम के लिए श्री बुटेल पालमपुर पहॅूचेंगे।
16 अगस्त, 2014 को पूर्वाह्न 11.00 बजे श्री बुटेल पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के भवारना, खण्ड विकास कार्यालय में महिला मण्डलों को प्रोत्साहन राशी तथा राहत राशी वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त 16 अगस्त, 2014 करे अपराह्न 3 बजे ग्राम पंचायत मोलीचक में पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के महिला मण्डलों को प्रोत्साहन राशी तथा राहत राशी वितरित करेंगे।
17 अगस्त, 2014 को माननीय अध्यक्ष महोदय अपराह्न 2 बजे आवासीय बोर्ड कलौनी लोहाना में वन महोत्सव का शुभारभ्भ करेंगे तथा अपने कर कमलों द्वारा पौधा रोपण भी करेंगे। 18 अगस्त, 2014 को श्री बुटेल पालमपुर में जन समस्याओं को सुनेगें तथा उनका निपटारा करेंगे। 19 अगस्त, 2014 को पूर्वाह्न 10 बजे पालमपुर से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने समस्त प्रदेश वासियों को अपनी ओर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई तथा शुभकामनाए दी है।
साथ बैठक की तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पुस्तकालय समिति के कार्य-क्लाप तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी हासिल की। गौरतलहिमाचल प्रदेश विधान सभा राज्य के अध्ययन प्रवास पर पिछले कल शिमला आई हरियाणा विधान सभा की पुस्तकालय समिति आज दिनांक 23 जूलाई, 2014 को पूर्वाह्न 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहॅुची। समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा की पुस्तकालय समिति के अधिकारियों के ब है कि यह समिति माननीय कार्यकारी सभापति कर्नल रधुवीर सिंह की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य के 4 दिवसीय अध्ययन प्रवास पर है। इसके अतिरिक्त समिति में माननीय सदस्य सर्वश्री कलि राम, राव बहादुर सिंह तथा श्री धर्मपाल ओबरा भी शामिल थे। बैठक उपरान्त समिति ने विधान सभा सचिवालय सदन में स्थापित ई-विधान प्रणाली का जायजा लिया तथा इसे समझने में अपनी गहरी रूचि दिखाई। समिति ने ई-विधान प्रणाली लागू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल को बधाई दी तथा इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
दिनांक 16 जुलाई, 2014 को 4 बजे अपराह्न हिमाचल प्रदेश विधान सभा सदन पहॅुची हिमाचल प्रदेश की माननीय सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य मन्त्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने अपनी सीट पर बैठकर ई-विधान प्रणाली का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने सदन में स्थापित आधुनिकतम ई-विधान प्रणाली का जायजा भी लिया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा Hi-Tech. हो गई है तथा यह विधान सभा देश की प्रथम है जो ई-विधान प्रणाली को लागू करने जा रही है। यह एक प्रशंसनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को समझने व सीखने में समय लग सकता है तथा शुरूआत में गलती भी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे सभी अभ्यस्त हो जायेंगे। उन्होंने विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई भी दी।