Bulletin Part II - No. 23 ( बैठकों का समय )
जब तक अध्यक्ष अन्यथा निर्देश न दें विधान सभा की बैठक प्रतिदिन साधारणतया मंगलवार से शुक्रवार तक 11.00 बजे पूर्वाह्न प्रारम्भ होगी तथा 17.00 बजे अपराह्न समाप्त हो जाएगी, जिसमें एक घण्टे का मध्याह्न भोजनावकाश होगा जो साधारणतया 13.00 बजे से 14.00 बजे तक होगा। सोमवार को सभा की बैठक 14.00 बजे अपराह्न से प्रारम्भ होगी तथा सायं काल 19.00 बजे समाप्त होगी ।
सचिव,
हि0प्र0 विधान सभा।
03/03/2018